*1* छत्तीसगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित कर बोले पीएम-‘पूरा प्रदेश कह रहा बीजेपी आवत है’
*2* पीएम मोदी ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा, दो दिन पहले रायपुर में जो पैसा मिला है वो सट्टेबाजों का है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उनके दुबई वालों से क्या संबंध हैं
*3* छत्तीसगढ़ सीएम बताएं उनका घोटाले से क्या संबंध है। पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी है गालियों से नहीं डरता। कांग्रेस के रिपोर्टकार्ड में घोटाले से अलावा कुछ नहीं। सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। कांग्रेस को गरीबों को दुख-दर्द समझ नहीं आता
*4* छत्तीसगढ़ में बेटिंग ऐप पर बवाल: PM मोदी बोले- कांग्रेस ने महादेव नाम को नहीं छोड़ा; बघेल का पलटवार-आपकी क्या डील है
*5* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कथित घोटाले गिनाए। फिर कहा कि कमलनाथ जी, आपकी इतनी उम्र हो गई, पेट नहीं भरा क्या? अब और क्या करना चाहते हो?
*6* कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को सालों तक अंधेरे में रखा’, अमित शाह ने शिवपुरी में जमकर साधा निशाना
*7* शाह ने इस दौरान अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जहां भगवान राम का जन्म हुआ, वहां मंदिर बनना था या नहीं? कांग्रेस पार्टी 70 साल से मंदिर के प्रश्न को लटका, अटका और भटका रही थी। मोदी जी ने एक दिन सुबह चुपचाप जाकर भूमिपूजन किया। मैं तो निमंत्रण देने आया हूं। 22 जनवरी को वहां पर प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है
*8* कनाडा को मोदी सरकार का सख्त संदेश- टकराव में तुम्हारा घाटा, हमारा कुछ नहीं जाता
*9* अगले 5 साल तक मिलता रहेगा गरीबों को फ्री राशन, PM मोदी ने कर दिया ऐलान
*10* भाजपा बोली- कांग्रेस का सत्ता में रहकर सट्टा का खेल, महादेव बेटिंग ऐप पर घेरा, सिंघवी बोले- ED भाजपा की इलेक्शन डिपार्टमेंट बन गई
*11* नाराज नीतीश को मनाने के लिए खड़गे ने किया फोन, दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने कहा था-कांग्रेस को I.N.D.I.A गठबंधन की चिंता ही नहीं
*12* महाराष्ट्र के रायगढ़ में फार्मा कंपनी में विस्फोट, 7 मौत, सात घायल; हादसे के 24 घंटे बाद भी 4 लोग लापता, NDRF तलाश में जुटी
*13* वसुंधरा राजे ने भरा नामांकन, रिटायरमेंट वाले बयान से लिया यू टर्न, कहा यह हंसी मजाक की कही गई बात थी, यदि रिटायर होती तो नामांकन क्यों भरती
*15* मुकेश अंबानी को दी जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया 19 वर्षीय आरोपी
*16* न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उड़ाई पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियाँ, करो या मरो के मुकाबले में दिया 402 रन का लक्ष्य, पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर 67/1 विकेट
*17* इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी आउट, 27 ओवर 138/4
*18* नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, राहत बचाव कार्य में भी आ रही मुश्किलें; अब तक 140 लोगों की मौत
*==============================*