PM की पारी में 119 पर अटके इमरान खान, 18 की जरूरत

नई दिल्ली 27 जुलाई पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 119 सीटों पर जीतने के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है । दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी ने 62 सीट कितनी है जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी 43  सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर है । इमरान खान को बहुमत हासिल करने के लिए अभी 18 सीटों की और जरूरत है।  ऐसे में उन्हें छोटे दलों के साथ गठबंधन करना होगा।

बार कुल 14 निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. वहीं एमएमए के 13 उम्मीदवारों ने चुनाव में फतह की है. 119 सीटें जीतने के बाद भी इमरान फिलहाल बहुमत से दूर हैं.

उन्हें अपने दम पर सरकार बनाने के लिए कम से कम 137 सीटों की दरकार थी. माना जा रहा कि सरकार बनाने के लिए 18 सीटों का ‘जुगाड़’ निर्दलीय विधायकों से हो जाएगा.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं, जिनमें से 272 को आम चुनावों में सीधे तौर पर चुना जाता है, जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित रहती हैं.

आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *