दिल्ली-PM मोदी ने श्रीराम मंदिर से संबंधित डाक टिकट जारी किये,कई अन्य देशों के डाक टिकट भी शामिल !!
*झांसी रेल्वे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत की गयी चेकिंग*
*एसपी सिटी, थाना नवाबाद, जीआरपी, आरपीएफ, बीडीएस, एएस चेक तथा डॉग स्क्वाड द्वारा की गयी संयुक्त चेकिंग*
आगामी त्यौहारों एवं अयोध्या में प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत झाँसी पुलिस, जीआरपी झाँसी, आरपीएफ, बीडीएस, एएस चेक, तथा डॉग स्क्वाड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों के दृष्टिगत चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी जीआरपी, निरीक्षक जीआरपी, निरीक्षक आरपीएफ, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद सहित भारी पुलिस बल द्वारा चेकिंग की गयी।
मेरठ: पल्लवपुरम पुलिस पर लगा महिला की पिटाई का आरोप,महिला को अवैध हिरासत में रख पिटाई का आरोप,बेटे को पकड़ने आई पुलिस मां को ले गई थी थाने,पुलिस की पिटाई से महिला के कान का पर्दा फटा,पड़ोसी युवती ने महिला के बेटे पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप,पीड़ित महिला ने SSP से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की