झांसी। आज दिनांक 11 मार्च 2024 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति के शिक्षकों एवं कार्मिकों की विभिन्न मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। इसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगे जैसे की पदोन्नति में आरक्षण का शासनादेश तत्काल लागू किया जाए, पदोन्नति में आरक्षण का 170 वां संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में पास कर नौवीं अनुसूची में डाला जाए, पुरानी पेंशन को अभिलंब बहाल किया जाए, अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों का बैकलॉग भर जाए, शिक्षकों की समस्याएं विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं विभाग में सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए विभाग में डिजिटाइजेशन किया जा रहा है इसे तत्काल रोका जाए, संगठन को विभागीय मान्यता दी जाए तथा विभागीय बैठकों में संगठन के पदाधिकारी को शामिल किया जाए, 4600 एवं 4800 पाने की तिथि से मूल वेतन 17140, 18150 दिया जाए, परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के लिए 100 छात्रांकन एवं नवीनीकरण की बढ़ता को समाप्त किया जाए तथा समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करते हुए स्थाई किया जाए, साथ ही अनुदेशकों को भी शिक्षकों की भांति आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश एवं मातृत्व अवकाश का भी बंद किया जाए, शिक्षामित्र को भी समान कार्य समान वेतन का सिद्धांत लागू करते हुए स्थाई किया जाए, शिक्षक शिक्षिकाओं को बीएलओ ड्यूटी से तत्काल मुक्त किया जाए, पूरे प्रदेश में दलित शिक्षकों कर्मचारियों तथा अधिकारियों का उत्पीड़न चरम पर है इसे रोका जाए, मिड डे मील योजना का लाभ सीबीएसई आईसीएसई तथा उन बोर्ड के कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को भी दिया जाए, शिक्षकों की भर्ती नई रोस्टर की जगह पुराने रोस्टर से की जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आज यह ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय झांसी में दिया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश विद्रोही, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा गौतम, प्रदेश सचिव छोटे लाल गाडगे, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ हृदेश ककवारा, जिलाध्यक्ष शिक्षामित्र संघ प्रेम चौधरी, कुलदीप कुमार, अरुण कुमार अंजना, प्रदेश सदस्य राजेंद्र कुमार वर्मा, प्रिंस कुमार चौधरी, राजेश यादव, राजेश वर्मा, गार्गी गौतम, आरती वर्मा, निक्की वर्मा, रागिनी कुशवाहा, उजमा परवीन, राधा चरण अहिरवार, सतीश कुमार अहिरवार, सुनील रावत, रविंद्र कुमार, अरविंद सिंह, राजकुमार घुरैया, बलराम सिंह, चंद्रजीत सिंह, दीपचंद्र, सूर्यकांत, ऊषा गौतम, अफसाना, अखंड प्रताप दिनकर, मातादीन, राजेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, बृजभान सुमन, द्वारका प्रसाद, कृष्णा देवी, दिनेश कुमार, लखनलाल, मनीष चौधरी, ओम प्रकाश, जगदीश भास्कर, रामशरण सुमन, अरविंद कुमार, हेमंत कुमार गौतम आदि शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रहे।