अलीगढ़: SDM के सामने SDM बनकर पहुंचा फर्जी SDM नटवरलाल,शक होने पर SDM अमान ने गिरफ्तार कराया फर्जी SDM को,स्वमं को सोनभद्र जिले का बता रहा था तैनात,पूछताछ और तफ्तीश में फर्जी निकला SDM नटवरलाल,SDM अमान और सीओ ने नटवरलाल पर की कार्रवाई,खैर तहसील दिवस का मामला.
लखनऊ: लखनऊ में संजीव हत्याकांड का मामला,हत्यारे को चौक पुलिस ने की ले जाने की तयारी,विजय यादव की आज खत्म हो रही रिमांड,खुलासे में 20 लाख की सुपारी की बात सामने आई,चौक थाने के बाहर जेल ले जाने के लिए गाड़ी तैयार,चौक थाने में भारी पुलिस बल मौजूद.
lजालौन- वाणिज्य कर विभाग ने पकड़े दो वाहन, एक ट्रक में रिफांइड आयल पकड़ा गया, दूसरे ट्रक में सीमेंट लदी हुई पकड़ी गई, दोनों वाहनों को कोतवाली में दाखिल कराया गया, जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जालौन-बंगरा मार्ग पर सांई मंदिर के पास का मामला.
सहारनपुर- यमुना नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, नदी में डूबने से दोनों युवकों की मौत, ग्रामीणों ने दोनों शव को बाहर निकाला, खालिदपुर गांव के रहने वाले थे युवक, गंगोह के दौलतपुर गांव घाट की घटना.