Headlines

SDM विनय मिश्रा ने ट्रैक्टर पर बैठकर गांव के जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया

संभल, उत्तर प्रदेश: SDM विनय मिश्रा ने ट्रैक्टर पर बैठकर गांव के जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया।

SDM विनय मिश्रा ने कहा, “…गांव में जल निकासी की व्यवस्था सही रूप से न होने के कारण यहां जल भराव की स्थिति हुई है। तत्कालीन रूप से नाला खुदवाकर झील से उसे मिलाने का प्रयास किया जा रहा है… करंट लगने के रिस्क के कारण गांव में बिजली नहीं है, शाम तक बिजली आ जाएगी।”

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* NEET केस- गुजरात में CBI ने 7 जगह छापेमारी की, जांच एजेंसी को झारखंड से NEET और UGC-NET पेपर लीक का शक

*2* NEET पेपर लीक, इमरजेंसी, लोकसभा नतीजे… PM मोदी पर खूब बरसीं सोनिया गांधी,द हिंदू में लिखे अपने लेख में सोनिया ने नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कहा, परीक्षा पर चर्चा करने वाले पीएम पेपर लीक पर चुप्पी साधे हुए हैं इस परीक्षा ने देश भर के तमाम परिवारों को तबाह कर रखा है

*3* सोनिया गांधी ने लोकसभा में इमरजेंसी पर मोदी सरकार के प्रस्ताव को लेकर भी जबाब दिया है सोनिया ने कहा 1977 के चुनाव में लोगों ने इमरजेंसी पर अपना फैसला सुना दिया,जिसे बेझिझक स्वीकार किया गया, लेकिन उसके तीन सालों के भीतर कांग्रेस को इतना बड़ा बहुमत मिला, जिसे बीजेपी मोदी अब तक हासिल नहीं कर पाई

*4* लद्दाख में नदी में फंसा टैंक, 5 जवानों की मौत, एक्सरसाइज से लौट रहे थे जवान, रात एक बजे नदी में पानी बढ़ने से हादसा हुआ

*5* जदयू के पहले कार्यकारी अध्यक्ष बने संजय झा, केसी त्यागी बोले-बिहार को विशेष दर्जा, आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रहेगी; नीतीश NDA के साथ

*6* बिहार को दें विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज, कार्यकारिणी की बैठक में जेडीयू ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग

*7* ‘इंदिरा ने हमें कभी देशद्रोही नहीं कहा..’, इमरजेंसी को याद कर भावुक हुए लालू, PM Modi को दी नसीहत

*8* दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट पर भी हादसा, भारी बारिश में टूटकर गिर गई छत

*9* केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित, CBI ने नहीं मांगी दिल्ली CM की कस्टडी, कोर्ट में कहा- इन्हें न्यायिक हिरासत में वापस भेज दें

*10* कर्नाटक: फिर उठी तीन डिप्टी सीएम बनाने की मांग, शिवकुमार बोले- कांग्रेस नेता पार्टी के हित में मुंह बंद रखें

*11* राधा-रानी विवाद- पं. प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफी मांगी, अचानक बरसाना पहुंचे; कृष्ण के बजाय किसी और को बताया था राधा का पति

*12* बारबाडोस में बारिश थमी, बादल भी छंटने लगे, इंडिया-साउथ अफ्रीका फाइनल के दौरान बारिश के 51% चांस; आज नहीं तो कल होगा मैच
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *