उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग जब भी IAS अफ़सरो का तबादला छिपाकर करता है तो कोई न कोई गलती भी कर डालता है जैसे #लखनऊ के जिलाधिकारी IAS सूर्य पाल गंगवार है वही IAS प्रवीण कुमार लक्षकार DM बलिया बनाये गये है लेकिन सरकारी वेबसाइट पर उन्हें लखनऊ का DM बना दिया !! काश एक ज़िले में 2 DM पोस्ट होते तो #कलेक्टर बनने की सबकी तमन्ना पूरी हो जाती !
*राजस्थान के करौली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा। हादसे में 9 लोगों की मौत।
🛑आज देर शाम 5 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
जिसमें पानी के तेज बहाव में लोग बहते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार, सैय्यद नगर के एक परिवार के 16-17 सदस्य पुणे के हडपसर इलाके में बारिश के बीच पिकनिक मनाने के लिए लोनावाला के पास एक टूरिस्ट प्लेस पर जाने के लिए एक निजी बस किराए पर ली थी. लोनावला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुहास जगताप ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक आई बाढ़ में करीब 10 लोग बह गए. जबकि उनमें से कुछ भागने में सफल रहे.
पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13) और उमेरा आदिल अंसारी (8) के रूप में की है. खोजी दल ने जलाशय की निचली धारा से इन सभी के शवों को बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि अदनान सभाहत अंसारी (4) और मारिया अकील अंसारी (9) अभी सभी के लाश मिल गए हैं. वन्यजीव रक्षक मावल के स्वयंसेवकों, शिवदुर्ग बचाव दल और नौसेना के गोताखोरों ने लापता बच्चों का पता लगाने के लिए देर शाम तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. आज सोमवार को भी लापता बच्चों की तलाश की जाएगी. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंसारी परिवार के सदस्य भुशी बांध के करीब झरना देखने गए थे, लेकिन जब इलाके में भारी बारिश के कारण पानी का प्रवाह बढ़ गया और वे बह गए.