*UP : जिला अमरोहा में कल रात एक्सीडेंट में मशहूर यूट्यूबर लकी चौधरी सहित 4 दोस्तों की मौत हो गई।*
लकी और उसकी टीम Round2WorldOfficial यूट्यूब/इंस्टा अकाउंट्स चलाते हैं। इनके कई लाख फॉलोअर्स हैं। इस तस्वीर के बाकी लोग सेफ हैं।
लखनऊ
लोकसभा चुनाव के बाद लखनऊ के अकबरनगर में ध्वस्तीकरण की फिर शुरू हुई कार्यवाही
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान एलडीएवीसी इंद्राणी त्रिपाठी, नगर निगम के अधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
अवैध रूप से बने मकान दुकान को किया जा रहा है।ध्वस्त
लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई थी कार्रवाई फिर कोर्ट से स्टे लाए थे अकबरनगर वासी
स्टे की अवधि समाप्त होने के बाद करवाई फिरहुई शुरू
