UP के कानपुर में हिट एंड रन… वकील को गाड़ी से कुचलकर मार डाला

UP के कानपुर में हिट एंड रन.वकील को गाड़ी से कुचलकर मार डाला..ये “उत्तर प्रदेश सरकार” लिखी नम्बर गाड़ी एक्सीडेंट करके भाग रही थी..अधिवक्ता भोला तिवारी उसे रोकने के लिए गाड़ी के आगे खड़े हो गए.ये गाड़ी उनको 100 मीटर तक घसीटते ले गयी जहाँ हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी!!

*लखनऊ*

*मोटो GP रेस में यूपी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पिछले वर्ष नोएडा में आयोजित हुई इंटरनेशनल रेस के आयोजन में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। इन्वेस्ट यूपी ने एक शेल कंपनी को रेस का ठेका दिया था। कंपनी बनी ही आयोजन के कुछ वक्त पहले। जिसके पास अपना ऑफिस तक नहीं। शेल कंपनी फर्जी पते पर रजिस्टर्ड है। फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के पास कोई अनुभव नहीं था। खास मकसद से कंपनी बनाई गई ताकि ठेका हासिल कर सके।*

यमुना ऑथोरिटी की जांच में खुलासा हुआ है कि फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स ने ट्रैक मजदूरों से लेकर स्पेन की कंपनी को मोटो GP लाइसेंस देती है उसको भी भुगतान नहीं किया गया।

यूपी सरकार से करीब 38 करोड़ मिले पैसे को भी फिर स्ट्रीट खा गई।

बहुत करीने से इस घोटाले को अंजाम दिया गया जिसमें इन्वेस्ट यूपी की भूमिका संदेह के घेरे में है।

अब तक फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स पर कोई एक्शन नहीं हुआ जबकि दर्जन भर वेंडर भुगतान न मिलने की शिकायत कर चुके हैं।

स्पेन की लाइसेंस धारक कंपनी Drona ने यूपी सरकार और यमुना ऑथोरिटी से फर्जीवाड़े की शिकायत की है।

अब तक फेयर स्ट्रीट पर कोई FIR भी नहीं हुई और कोई रिकवरी भी नहीं।

मोटो GP रेस के नोएडा के इस घोटाले के तार मजबूत हैं.

हरियाणा सरकार की नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर 5 अतिरिक्त अंक देने के हरियाणा सरकार के फैसले को असंवैधानिक ठहराने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है।
मतलब 5 अतिरिक अंक की व्यवस्था बहाल नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *