UP-माता-पिता का ख्याल ना रखने पर संपत्ति से होंगे बेदखल
उप्र. माता- पिता भरण- पोषण एवं कल्याण नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर आज कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर
माता-पिता भरण पोषण नियमावली में संशोधन के लिए बिंदु 22 पर कुछ और उप नियम जोड़े जाएंगे
एसडीएम की अध्यक्षता में गठित ट्रिब्यूनल को संपत्ति से बेदखल का मिलेगा अधिकार
फैसले के खिलाफ अपील डीएम की अध्यक्षता में गठित अधिकरण में की जा सकेगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नवरात्रि में होगा मंत्रिमंडल विस्तार
मंत्रिमंडल के नवरात्रि में विस्तार करने की तैयारी
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मंत्री बन सकते हैं
दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जा सकता है
कई और चेहरों के शामिल होने को लेकर भी चर्चा
कई कैबिनेट मंत्रियों को चुनाव लड़ा सकती है BJP
जितिन प्रसाद को पीलीभीत से चुनाव लड़ाया जा सकता है
असीम अरुण को इटावा से चुनाव लड़ाया जा सकता है
मंत्री जयवीर सिंह के नाम की चर्चा फिरोजाबाद सीट से
कई अन्य मंत्री और विधायक भी टिकट की लाइन में लगे.