झांसी /लखनऊ। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सोमवार को योगी सरकार ने बजट पेश किया। इस बजट में बुंदेलखंड से जुड़ी कई योजनाओं पर सरकार ने अतिरिक्त ध्यान केंद्रित किया है। प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बुंदेलखंड के लिए किये गए प्रयासों को रेखांकित किया।
बजट भाषण में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि ‘बुंदेलखंड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई के लिए सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थायी विद्युत संयोजन की सुविधा प्रदान की गयी। बुंदेलखंड क्षेत्र में नए औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीडा का गठन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा की के अनुरूप बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगिक वाणिज्यिक और आवासीय टाउनशिप विकसित करने की योजना है। प्रदेश में डिफेन्स कॉरिडोर में बड़े पैमाने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। डिफेन्स कॉरिडोर के 6 नोड्स में से 3 नोड्स का आवंटन पूर्ण हो चुका है। हवाई कनेक्टिविटी के लिए चयनित एयरपोर्ट चित्रकूट को विकसित किया जा चुका है।’
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि ‘भारत सरकार की ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर – 2 परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में सौर ऊर्जा उत्पादन हेतु 4000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क का विकास किया जाना नियोजित है। बुंदेलखंड विकास निधि हेतु 425 करोड़ रूपये की व्यवस्था की प्रस्तावित है। महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र चित्रकूट की स्थापना हेतु 10 करोड़ रूपये प्रस्तावित है। चित्रकूट एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं।’