लखनऊ। UP के 8 PCS अफसरों को 8900 ग्रेड पे की सौग़ात ! IAS देवेश चतुर्वेदी ACS नियुक्ति एव कार्मिक ने जारी किया आदेश।
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी किया है। 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा… मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मॉनसून केरल में आ सकता है। ”
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…पीएम मोदी के पूरे कार्यकाल में रोजगार बनने का काम लगभग ठप्प हो गया है। हमारे देश में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है… चाहें आप जितनी भी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाएं-लिखाएं बेरोजगारी पूरे देश में फैली है… भाजपा की जो नीतियां हैं उन्होंने छोटे कारोबारों को बहुत नुकसान दिया है…”
