इलाहाबाद 4 अक्टूबरः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2009-10 का प्रवक्ता भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आप भी आयोग की बेवसाइड पर रिजल्ट देख सकते हैं।
इन्टरव्यू के लिये आयोग ने अभ्यार्थियों के पते पर कॉल लेटर भेजे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरूष शाखा) के अधीन प्रवक्ता भर्ती 2009 में शुरू हुई थे। यह भर्ती राजकीय इंटर कॉलेज के लिये थी। जिसमे भौतिकी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास व भूगोल के लिये प्रवक्ता चयनित किये जाने थे। इस भर्ती की मई 2015 में स्क्रीनिंग परीक्षा भी हो गई थी। लेकिन परिणाम जारी नहीं हुआ था। लंबे इंतजार के बाद अब इस भर्ती के लिये परीक्षा परिणाम जारी करते हुये इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
भ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस रिजल्ट को देख सकते हैं। अथवा नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं। लिंक – http://uppsc.up.nic.in अभ्यार्थी डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। लिंक – http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=843 इंटरव्यू की डेट अभ्यार्थी इंटरव्यू की डेट अवश्य पढ लें। क्योकि तय समय और तारीख पर पहुंचना अनिवार्य है। 1- प्रवक्ता भौतिक विज्ञान इसका इंटरव्यू 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, विभाग संख्या S – 4/48 में होगा। इसके लिये कुल 21 अभ्यार्थी बुलाये गये हैं। 2- प्रवक्ता उर्दू इसका इंटरव्यू 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, विभाग संख्या S – 4/52 में होगा। इसके लिये कुल 3 अभ्यार्थी बुलाये गये हैं। 3- प्रवक्ता संस्कृत इसका इंटरव्यू 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, विभाग संख्या S – 4/53 में होगा। इसके लिये कुल 11 अभ्यार्थी बुलाये गये हैं।
प्रवक्ता भूगोल इसका इंटरव्यू 1 नवंबर को सुबह 10 बजे, विभाग संख्या S – 4/54 में होगा। इसके लिये कुल 5 अभ्यार्थी बुलाये गये हैं। 5 – प्रवक्ता भूगोल इसका इंटरव्यू 2 नवंबर को सुबह 10 बजे, विभाग संख्या S – 4/55 में होगा। इसके लिये कुल 16 अभ्यार्थी बुलाये गये हैं।