लखनऊ
यूपी STF द्वारा…..
VOIP Call के जरिए विभिन्न उच्च अधिकारियों के सीयूजी नंबर का कॉल स्पूफिंग कराकर पैरवी कराने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के निजी सचिव, पीडब्ल्यूडी मंत्री के निजी सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत मंत्री के निजी सचिवों CUG नंबर को कॉल स्पूफ़िंग करके कराते थे पैरवी
यूपी मीडिया डायरेक्ट्री से नम्बर निकाल कर करते थे कॉल स्पूफ़िंग के जरिये फ्रॉड
UPSTF ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कप्तान तिवारी, अन्वेश तिवारी को STF ने हिरासत में लिया
अन्वेश तिवारी पुत्र कुंवर बहादुर तिवारी जनपद अयोध्या, कप्तान तिवारी पुत्र प्रताप नारायण तिवारी जनपद अयोध्या के रूप में हुई पहचान
अन्वेश तिवारी निकला काल स्पूफ़िंग का मास्टरमाइंड
कमाता तिराहा, अयोध्या रोड लखनऊ से हुई दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार अभियुक्तों से 4 अदद मोबाइल, 6 अदद एटीएम एक लैपटॉप एक आधार कार्ड एक पैन कार्ड एक आदत यूपी मीडिया डायरेक्टरी, ₹2200 कैश, एक आदत टियागो,
23 वर्क प्रिंटआउट, indycall App, और व्हाट्सप्प डेटा बरामद
थाना चिनहट, कमिश्नरेट लखनऊ 163/2024 धारा 34/170/419/420 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज