अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर में आयोजित किए गए सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम, रिपोर्ट -राजेश शिवहरे

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम*

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)21 जून 2023/ नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के अवसर पर वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग थीम पर जिलेभर में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण में आयोजित योग कार्यक्रम राज्य कोल जनजाति प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) रामलाल रौतेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, नागरिकों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए सामूहिक योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में जबलपुर से शामिल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री जी का वीडियो संदेष, भारत सरकार के आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल के उद्बोधन का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर किया गया।
मास्टर ट्रेनर द्वारा योगाभ्यास कराया गया। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह पुष्पराजगढ़ में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस अवसर पर जिलेभर में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, नागरिकों, शासकीय सेवकों, पत्रकारों, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं तथा औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, वालंटियर्स आदि द्वारा बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *