हिंदू समाज के ज्वलंत मुद्दों को लेकर आचार्य विवेकानंद के सानिध्य में हुई चर्चा
झाँसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच जो काफी समय से हिंदू समाज के ज्वलंत मुद्दों पर कार्य कर रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद का झांसी जनपद की प्रतिष्ठित समाज सेवी संस्था संघर्ष सेवा समिति में आगमन हुआ जहां संगठन के झांसी जनपद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। साथ ही नए पदाधिकारियों को जोड़कर संगठन का विस्तार भी किया गया। आचार्य विवेकानंद ने संबोधित करते हुए कहा हिंदू समाज के ज्वलंत मुद्दे जैसे लव जेहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या, जनसंख्या अस्थिरता, असमान नागरिक संहिता से समाज में द्वेष भावना बढ़ रही है इसके लिए हिंदू समाज को जागृत होना होगा खासतौर से सनातन धर्म की महिलाओं को, लव जिहाद जैसे मुद्दे हमारे समाज के लिए अभिशाप बन चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के संरक्षक एवं समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा वर्तमान में बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे देश के लिए गंभीर मुद्दा बन चुकी है प्राकृतिक संपदाओं का दोहन बढ़ता जा रहा है जिससे महंगाई बेरोजगारी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमारा संगठन संघर्ष सेवा समिति गौ संरक्षण पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है आगामी समय में हम गौ संरक्षण के लिए एक बड़ा उपक्रम तैयार करने जा रहे हैं जिसमें सैकड़ों गायों को संरक्षण मिलेगा एवं उनसे लोगों की आय का श्रोत भी सृजित होगा। तत्पश्चात उन्होंने कहा पूरे देश में एक समान सिविल संहिता लागू होना चाहिए जिससे सभी को कानूनी रूप से समानता प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों के रूप में उमेश कुमार प्रजापति को जिला प्रभारी, किरण गौतम को जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, सोनू नामदेव को जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, गीता शर्मा को संरक्षक महिला मोर्चा, प्रहलाद साहू को जिला महामंत्री युवा मोर्चा एवं कविता शर्मा को महामंत्री महिला मोर्चा नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रीना अधिकारी, रेनू गुप्ता, नीलम गुप्ता, शांति रायकवार, मनोरमा शर्मा, सुनीता गुप्ता, अमृता खरे, नीलिमा कौशले, वार्ड न० 5 से सभासद राहुल अहिरवार, करन सिंह, अजय राय, पूजा रायकवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, मिंटू बाल्मीकि, भूपेंद्र यादव, मीना मसीह, नीलू रायकवार, हाजरा रब आदि उपस्थित रहे।
