नई दिल्ली 18 जनवरी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका आरएलडी के साथ गठबंधन तय है । सीटों को लेकर कोई चिंता नहीं है, जल्द ही बटवारा हो जाएगा। अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इस सवाल को तो अखिलेश यादव टाल गए, लेकिन डिंपल यादव को लेकर उन्होंने जरूर कहा कि मैं नहीं चाहता कि डिंपल कन्नौज से चुनाव लड़े। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय वो खुद लेंगी।
एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि बीएसपी के साथ आरडीओ निषाद पार्टी जैसी छोटी पार्टियों से हमारा गठबंधन तय है । सीटो के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरे हैं इसके चलते बीजेपी नेताओं की भाषा में बदलाव आया है । अब वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे हैं।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमेशा से ही देश की राजनीति में बदलाव लता रहा है इस बार भी प्रदेश के लोग देश का प्रधानमंत्री बदल देंगे हालांकि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इस सवाल को टाल गए।
सीबीआई द्वारा खनन मामले में दर्ज किए गए मामले को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वह सीबीआई की हर सवाल के जवाब देने को तैयार हैं। यह बीजेपी का चुनाव से पहले का सीबीआई फंडा है।
हालांकि अखिलेश यादव ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी कन्नौज से चुनाव लड़े लेकिन अंतिम निर्णय उनको खुद लेना है।