अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर पीडीए रथ यात्रा को दिखाई हरी झंडी

*लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर पीडीए रथ यात्रा को दिखाई हरी झंडी*

आज लखनऊ में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की रथ यात्रा लखनऊ में घूमेगी

आज से 1 फरवरी तक कई जनपदों से होकर पहुँचेगी दिल्ली, 2022 चुनाव में जिस तरह से निकली यात्रा

आज उसी की तर्ज पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी निकलेगी यह रथ यात्रा। संविधान बचाओ देश बचाओ की पीडीए यात्रा।

*बेशर्मी की हद शौचालय में बंद कर दिया ताला*

*जिला ओडीएफ घोषित होने के बाद खुले में कर रहे लोग शौच*

*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत नरना उर्फ आलामचंद के सामुदायिक शौचालय में छःमहीने से ताला बंद कर दिया गया है अधिकारियों ने जिले को खुले में शौच मुक्त ओडीएफ घोषित कर शासन को रिपोर्ट भेज दिया है दूसरी तरफ सामुदायिक शौचालय में ताला बंद कर दिए जाने से खुले में शौच करने के लोग मजबूर हो रहे हैं जिम्मेदारों के दोहरे चरित्र में बेशर्मी की हद हो गई है एक तरफ सूबे के मुखिया स्वच्छता अभियान चला कर गांव गांव साफ सफाई पर जोर दे रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करोड़ का बजट खर्च कर साफ सफाई अभियान को जोर दे रहे हैं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियाँ उड़ा रहे है ग्रामीणों का कहना है कि छः माह से इस सामुदायिक शौचालय में ताला बंद पड़ा है

जानकारी के अनुसार सामुदायिक शौचालय का सेफ्टी टैंक 6 महीना से पहले से फुल हो चुका है जानकारी होने के बाद भी पंचायत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा उसको खाली नहीं कराया गया है जिससे सामुदायिक शौचालय का उपयोग नहीं हो रहा है और अपनी कमियों को छुपाने के लिए शौचालय में ताला बंद कर दिया गया जिससे खुले में शौच मुक्त घोषित करना बकवास साबित हो रहा है चौराहे के लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है सामुदायिक शौचालय में ताला बंद कर दिए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में अभी तक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की है सामुदायिक शौचालय में ताला बंद कर दिए जाने के इस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर जांच कराई तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई होना तय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *