झांसीः अच्छे संस्कार के साथ शैक्षिक माहौल देने का प्रयास कर रहा विवेकानंद विद्या मंदिर राजगढ़, हंसारी, झांसी मे हमारी टीम के देवेन्द्र कुमार व रोहित जाटव ने प्रबंधतंत्र से बात की।
प्रबंधक भंवर सिंह राजपूत ने बताया कि यह स्कूल 2002 से संचालित हो रहा है। हमारा पहला प्रयास होता है कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिये जाएं। स्कूल को बेहतर बनाने के साथ हमार प्रयास इस बात का होता है कि बच्चों को ज्ञान कैसे मिल रहा है। उन्हंे अच्छा ज्ञान मिलेगा, तभी वो तरक्की कर पाएंगे।
हमने स्कूल मे सारी सुविधओ का विस्तार किया है। हमारे यहां नया फर्नीचर है। वाटर कूलर लगा है। टॉयलेट की अलग-अलग व्यवस्था है। स्कूल मे हर माह अभिभावको के साथ बैठक होती है। हम बच्चांे को ऐतिहासिक पर्व मे सांस्कृतिक कार्यक्रमो से जोड़ते हैं।
उन्होने बताया कि यदि हमारे विद्यालय मे किसी परिवार के तीन बच्चे पढ़ते हैं,तो एक बच्चे की पूरी फीस माफ कर दी जाती है।
कमजोर छात्र पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा दी जाने वाली दवाओ व अन्य सामग्री का बच्चों मे वितरण किया जाता है।
हमारी कोशिश है कि बेहतर से बेहतर शिक्षा और संस्कार पाकर बच्चे जीवन मे सफल हो । स्कूल के प्रिसिंपल आर एल वर्मा हैं।