नई दिल्ली 17 अक्टूबर: महान गेंदबाज और भारत के पूर्व कोच अनिल कुबंले के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने बधाई देने के दौरान एक गलती कर दी। बाद मे उसमे सुधार किया।
आज अनिल कुबंले का जन्मदिन है। उनके प्रशंसक उन्हे बधाई दे रहे हैं। बीसीसीआई ने भी टवीट के जरिये अनिल को बधाई दी। टवीट मे अनिल को पूर्व गंेदबाज बताया गया।
इस बात की जानकारी सभी को हुयी, तो बीसीसीआई ने अपने टवीट को हटा लिया और दूसरा टवीट जारी किया।
अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सबसे सफल गेंदबाज, जिनके नाम 619 विकेट हैं। अनिल कुंबले के 18 साल (1990-2008) के करियर में क्रिकेट से जुड़ा कोई विवाद सामने नहीं आया था लेकिन टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही उन पर आरोपों की बौछार सी होने लगी।
टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर कप्तान विराट कोहली के साथ बहुचर्चित मतभेदों के बीच कुंबले को इसी साल जून में इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि बीसीसीआई के इस ट्वीट के बाद फैंस ने जमकर लताड़ लगाई। हालांकि बीसीसीआई ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और कुंबले को ‘पूर्व कप्तान’ और ‘महान’ गेंदबाज करार दिया।