अनूपपुर, नगरीय निकाय कोतमा एवं बनगवां ने शत प्रतिशत आपत्तियों का किया निराकरण

अनूपपुर *(मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) 28 मई महिलाओं को आर्थिक रूप से और सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से गरीब बहनों की जिंदगी बदलेगी वह सम्मान पूर्वक मजबूती से आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत निकायवार महिलाओं के पंजीयन के लिए भरे गए आवेदन फार्म के विरुद्ध नागरिकों व अन्य स्रोतों से प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के पहल पर निकायवार शीघ्रता से आपत्तियों के निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं 28 मई की स्थिति में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 41 हजार1सौ 24 के पंजीयन के विरुद्ध 1036 महिलाओं के पंजीयन की आपत्तियां दर्ज हुई जिनमें से 822 का निराकरण किया गया है शेष 214 के निराकरण की कार्रवाई की जा रही हैं इसी तरह जनपद पंचायत कोतमा में महिला पंजीयन 12807 के विरुद्ध 143 आपत्तियां दर्ज कराई गई जिनका शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कर लिया गया है जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत 20 हजार 6 सौ 43 पंजीयन हुए जिनमें 2 सौ 84 आपत्तियां दर्ज की गई जिनका भी शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया गया है जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत 35 हजार 1 सौ 11 महिलाओं के पंजीयन हुए जिनमें 505 आपत्तियां प्राप्त हुई जिनमें 270 आपत्तियों का निराकरण कर दिया गया है शेष 235 के निराकरण की कार्रवाई की जा रही है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत नगरीय निकाय कोतमा एवं बनगवां द्वारा प्राप्त आपत्तियों का शत प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है जबकि नगरीय निकाय डूमर कछार ,अनूपपुर, अमरकंटक, जैतहरी ,बरगवां ,अमलाई ,डोला, बिजुरी ,पसान में महिलाओं के पंजीयन के विरुद्ध प्राप्त आपत्तियों के निराकरण किए जाने का कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है सोमवार तक सभी लंबित शिकायतों का निराकरण कर लिया जाएगा उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत जिले के 4 जनपद व 10 स्थानीय निकायों में 1 लाख 27 हजार 8 सौ 37 महिलाओं ने पंजीयन कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *