अनूपपुर *(मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे) कोरोना काल के बाद से चिरमिरी-चंदिया ट्रेन को बंद कर दिया गया था।उसके पश्चात स्पेशल ट्रेन बनाकर स्पेशल नंबर से चिरमिरी से अनूपपुर के मध्य संचालित किया जा रहा है।यह ट्रेन दिनभर अनूपपुर में खड़ी रहती है जिसका कोई औचित्य नजर नहीं आता।डीआरएम बिलासपुर के अनूपपुर आगमन पर भी जनप्रतिनिधियों ने बात उठाई थी तो उन्होंने आश्वस्त किया था की ट्रेन का विस्तार चंदिया तक किया जाएगा।लेकिन आज दिनांक तक ट्रेन का विस्तार नहीं किया गया एवं ट्रेन बेवजह अनूपपुर में खड़ी रहती है जिससे रेलवे के राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है एवं यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हाल ही में डीआरयूसीसी की बैठक में डीआरयूसीसी सदस्य अजय शुक्ला ने चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन के चंदिया तक विस्तार की मांग की थी।जिस पर आश्वासन मिला था लेकिन उसके बावजूद भी ट्रेन का विस्तार नहीं किया गया।
अब यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बिलासपुर के सांसद अरुण साव ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिखकर यात्रियों की परेशानियों का हवाला देते हुए मांग की है कि चिरमिरी- अनूपपुर ट्रेन को पूर्व की भांति चंदिया तक चलाया जाए एवं चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन में 2AC एवं 3AC की बोगी का विस्तार किया जावे।
उन्होंने रेल मंत्री को पत्र में लिखा है कि भारतीय रेल न केवल आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराती है अपितु हजारों लोगो को रोजगार का साधन भी उपलब्ध कराती हैं। विभिन्न स्टेशनों में अनेक ट्रेनों का कोरोना काल के पूर्व वर्ष से ठहराव निर्धारित था परन्तु अब ट्रेनों का ठहराव बंद व सुविधाओं की कमी के कारण अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।