अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है-राहुल

अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है…अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है…. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है…लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं…”

सीतापुर – तमाम जतन लगाने के बाद भी कम दे रहे राशन ,कोटेदार ने राशन देने के लिए निकाल रहे नए तरीके,इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौल दिया वजन का बांट,तौल के बाद ग्राहक को दिया गया कम राशन,इस नए उपाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मछरेहटा के सडिला के राशन वितरण केन्द्र का मामला.

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने 3 नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम त्रिपुरा में लागू होने पर कहा, “सब नए आपराधिक कानूनों की तारीफ कर रहे हैं। ये बहुत जरूरी था। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में इसपर विस्तार से बात की है। त्रिपुरा में भी ये लागू हो गए हैं।”

दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “राहुल गांधी द्वारा ये कहना कि जो लोग अपने आप को हिंदू बताते हैं वो हिंसा फैला रहे हैं… बताता है कि राहुल गांधी को धर्म का ज्ञान नहीं है… उन्हें खुद को नहीं पता की उनका धर्म क्या है… मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं… राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए…”

कलबुर्गी: कर्नाटक मुख्यमंत्री विवाद पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, “लोग जो भी दावा करना चाहते हैं, उसे करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें सही मंच पर दावा करना चाहिए। मीडिया में आकर दावा करने का क्या मतलब है? वे उच्च कमान के पास जा सकते हैं और वे इसके बारे में बोल सकते हैं। जो भी समस्या है, उसे सुलझा लिया जाएगा, लेकिन अगर वे सड़कों पर ऐसा करेंगे तो कोई भी इसके बारे में चिंता नहीं करेगा…”

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में लगभग 696 पंप हैं जो बारिश के पानी को बाहर निकालने का काम करते हैं। उस दिन(28 जून) 400 पंप काम नहीं कर रहे थे… आज भी 300 से अधिक पंप काम करने की स्थिति में नहीं हैं… वे पंप इसलिए काम नहीं कर रहे थे क्योंकि उसमें डीज़ल नहीं था… दिल्ली सरकार के जितने मंत्री और विधायक हैं या तो वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं या फिर उनका काम चापलूसी करना और तिहाड़ जेल के चक्कर लगाना है। इन्हें दिल्ली की जनता से कोई लेना-देना नहीं है… दिल्ली सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए…”

दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संबोधन पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “चुनाव समाप्त हो गया परंतु कांग्रेस का हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने का काम और एजेंडा आज भी जारी है और अब तो लोकतंत्र के मंदिर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी स्वयं इस काम को कर रहे हैं… क्या किसी और धर्म के प्रति इस तरह की बातें की जाएंगी?… 99 सीटें क्या आ गईं इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान किया जाएगा?…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *