Headlines

अभिनेता अजय देवगन को ऐसी बीमारी कि कप भी नहीं उठा पा रहे

नई दिल्ली 30 अप्रैलः अभिनेता अजय देवगन इन दिनांे बीमारी से ग्रस्त है। वैसे वो फिल्म की शूटिंग मंे व्यस्त है, लेकिन टेनिस ऐल्बो नामक बीमारी के कारण वो काफी का कप भी नहीं उठा पा रहे हैं। अजय को इलाज के लिये जर्मनी जाना पड़ सकता है।

अजय को जर्मनी में इलाज कराने की सलाह उनके को स्टार अन‍िल कपूर ने दी है. कुछ दिनों पहले वे इस समस्या से गुजर चुके हैं. टेनिस एल्बों की वजह से अजय को इतनी तकलीफ है कि वो हाथ से कॉफी कप भी नहीं उठा सकते हैं. ऐसे में शूटिंग करना भी मुश्क‍िल होगा.

टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं. इस समस्या से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी परेशान रह चुके हैं. इस समस्या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है. कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर अतिरिक्‍त दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है. आमतौर पर खिलाडियों और युवाओं में शारीरिक गतिविधि के दौरान कलाई और उंगलियों के मूवमेंट से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है. इस बीमारी को टेनिस एल्बो के नाम से जाना जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *