मुंबई 13 मार्चः आज सुबह जैसे की सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने टवीट मे यह लिखा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। इस खबर ने पूरे देश मे सनसनी फैला दी। अमिताभ के करोड़ों समर्थक परेशान हो उठे। जोधपुर मे शूटिंग कर रहे अमिताभ के स्वास्थ्य की जांच के लिये डाक्टर की टीम पहुंची और राहत भरी खबर यह आयी कि अब अमिताभ स्वस्थ्य हैं।
जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टरों की टीम ने उस होटल पहुंची जहां अमिताभ ठहरे हुए हैं. स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक डॉक्टर जयंत बार्वे लीड कर रहे हैं. जयंत गैस्ट्रोलॉजिस्ट हैं. अमिताभ को पेट दर्द की परेशानी थी. प्रोडक्शन इंचार्ज राघवेंद्र ने भी एक इंटरव्यू में भी इस बात की पुष्टि की. मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों की टीम वापस मुंबई लौट जाएगी. डॉक्टरों की टीम अभी जोधपुर में हैं. इस वक्त अमिताभ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधुपर में हैं.
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा-‘सुबह के 5 बजे, एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं. यह कठोर है, बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा…तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी…कभी होंगी और कभी नहीं…जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है.’
उन्होंने लिखा, ‘मैं कल सुबह अपने डॉक्टरों की टीम को अपने शरीर की जांच के लिए बुलाउंगा और वो मुझे फिर सेट कर देंगे .. मैं आराम करूंगा और आगे क्या हुआ इसके लिए आपको सूचित करता रहूंगा’
‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में अमिताभ बच्च न, आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म में अमिताभ पहली बार आमिर के साथ दिखाई देंगे. कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से अमिताभ के लुक की तस्वीर लीक हुई थी. इसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल था. अमिताभ अपने सिर पर साफा बांधे, पीठ पर तलवार लिए एक योद्धा के रूप में नजर आए थे.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. ऑफिशियल डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन साल के अंत तक इसके रिलीज की बात की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं.