नई दिल्ली 21 अक्टूबर पंजाब के अमृतसर में हुए रेल हादसे में 59 लोगों की जान चली गई थी इस हादसे के बाद पहली बार ट्रेन की ड्राइवर का बयान सामने आया है कहा गया है कि मैंने ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे लेकिन ट्रेन वक्त पर नहीं रोक सकी।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार डीजल मल्टीपल यूनिट कि ड्राइवर अरविंद कुमार ने रेलवे प्रशासन को दिए अपने लिखित बयान में कहा कि मैंने अचानक रेलवे ट्रैक पर। बहुत सारे लोगों को देखा।
मैंने लगातार फौरन बजाते हुए ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाए इसके बाद भी कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए ड्राइवर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उसने मौके पर गाड़ी को नहीं रोका।
ड्राइवर ने कहा कि ट्रेन के करीब पूरी तरह रुकने की स्थिति में आते ही गुस्साए लोगों ने ट्रेन पर इसके बाद मैंने ट्रेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी को वहां से आगे बढ़ा दिया
वैसे ड्राइवर का यह दवा हादसे की चश्मदीदों के बयान और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मेल नहीं खाता है।
आपको बता दें कि अमृतसर के जोड़ा फाटक इलाके में दशहरा के दौरान हुए हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई है इसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है पुलिस ने माना है कि उसने आयोजकों को एनओसी दिया था लेकिन कार्यक्रम के लिए नगर निगम की भी मंजूरी लेना थी, जो नहीं ली गई।
इस मामले में रेलवे ने पहले ही किसी प्रकार की जांच कराए जाने से इंकार कर दिया है।