➡लखनऊ- अयोध्या के लिए जनरथ बस सेवा आज से संचालित, प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर आज से शुरुआत, अयोध्या के लिए कैसरबाग बस स्टैंड से हुई रवाना, कैसरबाग बस स्टैंड से स्पेशल जनरथ बस सेवा, दूसरी शिफ्ट में अवध बस स्टेशन से होगी रवाना, कैसरबाग 245,अवध बस स्टेशन से 225 रुपए किराया, जनरथ बसों में रामधुन सुनते जाएंगे राम भक्त.
➡लखनऊ- पीडीए की प्रथम चरण की यात्रा आज से शुरू, प्रथम चरण की यात्रा आज से 1 फरवरी तक चलेगी, यात्रा के जरिये गांव-गांव माहौल बनाएगी पीडीए, ‘जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ , जातीय जनगणना के मुद्दे को भी धार देगी सपा, अध्यक्ष डॉक्टर राहुल भारती की अगुवाई में चलेगी यात्रा , सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं राहुल, जिले वार संगठन के लोग यात्रा में होंगे शामिल.
➡लखनऊ- ओवर स्पीडिंग को लेकर लगातार कार्रवाई, 12 स्थानों पर लगे स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम, लखनऊ में हजरतगंज में 12 स्थानों पर लगे कैमरे, इन कैमरों में कैद हुईं 21 ओवर स्पीड गाड़ियां, पुलिस ने इन सभी 21 वाहनों के खिलाफ की FIR दर्ज.
➡लखनऊ- BSP नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सदन में हमारे समाज की आवाज नहीं सुनी गई थी’, ‘तो उस सदन से ही बहनजी ने इस्तीफा दे दिया था’, ‘समाज को ना झुकने देने की आवाज बनी थीं बहनजी’, आकाश आनंद ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया, मायावती के भाषण का एक वीडियो एक्स पर जारी किया.
➡फर्रुखाबाद- दबंग प्रधान पुत्र ने लाइनमैन को दी गालियां , प्रधान पुत्र का धमकी देते ऑडियो हुआ वायरल , लाइनमैन ने बकायदारी के चलते काटा था कनेक्शन, प्रधान के घर का काटा था बिजली कनेक्शन , प्रधान पुत्र कनेक्शन जोड़ने का बना रहा था दबाव, लाइनमैन ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत , लाइनमैन ने प्रधान पुत्र के खिलाफ थाने में दी तहरीर, शमशाबाद थाना क्षेत्र के अदूपुर गांव का मामला.
➡सीतापुर- ठंड के चलते पेशी पर आए विजय कुमार की मौत, न्यायालय परिसर में वकील के तख्त पर पहुंचा था, कुर्सी पर बैठते ही अचानक बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, ठंड के चलते मौत की जताई जा रही आशंका, मृतक विजय कुमार मिश्रिख क्षेत्र का रहने वाला, न्यायालय में हरिजन एक्ट की पेशी करने आया था अधेड़, शहर कोतवाली के न्यायालय परिसर का मामला.
➡मुरादाबाद- श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा का हो रहा भव्य स्वागत, मुरादाबाद के राम भक्तों ने फूल बरसा कर किया स्वागत, डीएम,SSP समेत तमाम अधिकारियों ने भी बरसाए फूल, यात्रा का पहला पड़ाव आज मुरादाबाद में रहेगा, कल सुबह यात्रा अयोध्या के लिए निकाली जायेगी, साधु संतों कलश यात्रा लेकर हरिद्वार से निकले हैं, कलश यात्रा को मुख्यमंत्री धामी ने रवाना किया था, सभी पवित्र नदियों के जल से भरे बड़े कलश रखे हुए हैं
➡अयोध्या- रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूसरा दिन आज, परिसर में रामलला की अचल प्रतिमा करेगी प्रवेश, मंदिर परिसर में कराया जाएगा प्रतिमा का भ्रमण, पूरे राम मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है , मूर्ति रखने के स्थल पर विशेष तैयारी की गई है, राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी में भी दिख रहे उत्साहित, गेट से लेकर मंदिर परिसर को सरयू जल से धोया गया, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिसर में सजाए गए हैं द्वार.
➡एटा- व्यक्ति ने अपने जिंदा रहते खुद का मृत्यु भोज कराया, खुद के मृत्यु भोज कराने के 2 दिन बाद व्यक्ति की मौत, जिंदा रहे खुद का मृत्यु भोज कराना चर्चा का विषय, हकीम सिंह को क्यों करना पड़ा था खुद का मृत्यु भोज, हाकिम सिंह ने भाई पर लगाया जमीन कब्जे का आरोप, सकीट थाना क्षेत्र के मुंशी नगर कस्बा सकीट की घटना.
➡कानपुर- विवाद में युवक की हत्याकर शव को नदी में फेंका , शिवराजपुर के दोस्तों ने नशे के बाद हुए विवाद में हत्या की, पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया, 13 जनवरी को परिजनों ने पुलिस को दी थी सूचना, पुलिस ने नहीं लिया मामले को गंभीरता से , कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र का मामला.
➡अलीगढ़- चाचा नेहरू मदरसे में भी गूंजेगा ‘रघुपति राघव राजा राम’, 22 जनवरी को मदरसे में भी गूंजेगा “रघुपति राघव राजा राम”, मदरसे के छात्र-छात्राएं भजन प्रस्तुति का कर रहें हैं अभ्यास, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन प्रस्तुति का कर रहें हैं अभ्यास, 22 जनवरी को मदरसे में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की जाएगी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी द्वारा संचालित है मदरसा.
➡नोएडा- स्क्रैप माफिया रवि के 2 चचरे भाइयों से पूछताछ होगी, 2 चचरे भाइयों से आज राज उगलवाएगी नोएडा पुलिस, गैंगरेप केस में रवि काना के चचेरे भाइयों की मिली है रिमांड, कोर्ट ने राजकुमार,आज़ाद की 7 घण्टे की रिमांड दी है, रवि काना और उसके गिरोह के 9 आरोपी अभी भी फरार हैं, फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी नोएडा पुलिस , सेक्टर 39 थाने में सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज है.
➡दिल्ली- उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में मौजूद, कल शाम में मुख्यमंत्री पहुंचे हैं दिल्ली, केंद्रीय मंत्रियों से सीएम धामी करेंगे मुलाकात.
➡दावोस- महिला उद्यमियों की क्षमता पर स्पॉटलाइट कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, उत्तर प्रदेश के आईडीसी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे, स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच का कार्यक्रम.
———————————————
————————————————————————————–