ब्रेकिंग न्यूज*
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का रोड शो।
अखिलेश की मौजूदगी में केजरीवाल ने बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी जमकर कोसा।
A. बजट में घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम: ₹10 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री होने की उम्मीद; सोना-चांदी पर इम्पोर्ट ड्यूटी वर्तमान 6% से ज्यादा होने की संभावना, बढ़ सकते हैं दाम; मोबाइल जैसे आइटम हो सकते हैं सस्ते।
B. कलकत्ता हाईकोर्ट में नियमित एवं अग्रिम जमानत की सिंगल की बजाय डिवीजन बेंच द्वारा सुनवाई पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, लम्बित मामलों की बाढ़, मांग ली रिपोर्ट।
*प. बंगाल👇*
C. कोलकाताः एजेसी बोस रोड में ओडिशा से आ रही कार के अंदर ‘गुप्त जगह’ से 123 किलो गांजा बरामद! चालक सहित दो गिरफ्तार।
D. महाकुंभ की भगदड़ में मेदिनीपुर के शालवनी की वृद्धा उर्मिला भुँईंया की मौत (78) की मौत, बेटी-दामाद के साथ गईं थी प्रयागराज।
E. नारायणपुर और जगतपुर में झुके दो मकानों की जांच कर रहे इंजीनियर को मिली धमकी, विधाननगर निगम की बैठक में मुखर हुए बोरो चेयरमैन।
F. ICSE और ISC Exam: प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष एप लाने जा रहा बोर्ड।
G. माँ फ्लाईओवर पर गति सीमा का उल्लंघन करते CCTV कैमरे में कैद हुई कलकत्ता पुलिस की गाड़ी, एक नहीं तीन बार, लगा जुर्माना।
H. फर्जी ST सर्टिफिकेट पर डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज में भर्ती का आरोप, खड़ा हुआ विवाद, दिया गया ज्ञापन।
I. कोलकाताः टेंगरा के क्रिस्टोफर लेन में निर्माणाधीन झुकी हुई सफेद ऊंची इमारत को ध्वस्त करना शुरू।
J. गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मान्यता देने की मांग पर अब संसद के बजट अधिवेशन में मुखर होगी तृणमूल।
*देश-विदेश👇*
K. मप्र के पन्ना में गिरा जेके सीमेंट प्लांट का निर्माणाधीन छत का स्लैब, 2 से ज्यादा मौतें, 50 मजदूर घायल।
L. PMLA के तहत 20 सालों में भ्रष्टाचारियों की 1.45 लाख करोड़ की सम्पत्ति हुई जब्त, ED ने दिया हिसाब।
M. अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टक्कर: प्लेन और चॉपर नदी में गिरे, 18 शव बरामद, 64 लोग थे सवार।
*व्यापार-बाजार👇*
5 गुना बढ़ गया Hitachi एनर्जी कंपनी का मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, 76124 छोटे शेयरधारकों को सीधे मुनाफा।
=================