झाँसी। दिगम्बर जैन पंचायत समिति एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम दीप शिखा महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झाँसी में दुर्ग की तलहटी स्थित मुक्ताकाशी मंच पर रविवार 23 जून 2024 को प्रातः 5 बजे से अर्हं ध्यान योग के प्रणेता मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में अर्हं ध्यान योग के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन पंचायत समिति के महामंत्री कमल जैन ने सभी आम जन मानस का आवाहन करते हुए सभी से इस आयोजन का अलभ्य लाभ लेने की अपील की है। श्री जैन ने बताया कि पंचायत समिति के मार्गदर्शन में सकल जैन समाज द्वारा उक्त आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
अर्हं ध्योग महोत्सव आज, सभी तैयारियां पूर्ण रिपोर्ट:अनिल मौर्य 8318270566
![](https://marketsamvad.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240622-WA0028.jpg)