अलीगढ़ :2 बहनों के कमरे में शव लटके मिलने से सनसनी,दोनों बहनों ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या,मोबाइल फोन छीन लेने से क्षुब्ध होकर की आत्महत्या,परिजनों द्वारा मोबाइल फोन छीन लेने से क्षुब्ध थी,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,बरला थाना इलाके के गांव फजलपुर की घटना.
अलीगढ:घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया,बाईपास पर घंटों पड़ा रहा एक्सीडेंट में घायल युवक,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सासनी गेट थाना इलाके के मथुरा-बाईपास की घटना.
सीतापुर:दिनदहाड़े असलहा लगाकर युवक से लूट,बाइक से जा रहे युवक से 1500 की लूट,पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर हुई वारदात,पिसावां थाना क्षेत्र के कुतुबनगर का मामला.
अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,कार और बाइक में आमने-सामने से हुई टक्कर,भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत,पिठला के पास रायबरेली हाईवे पर हुआ हादसा,थाना कुमारगंज के पिठला के पास का मामला.
कन्नौज:महिला की हत्या कर शव गायब करने का आरोप,मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया,दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया,परिजनों ने कार्रवाई को लेकर कोतवाली का घेराव किया,कन्नौज के सदर कोतवाली का मामला.
हरदोई:मेहंदी के खेत में औघड़ बाबा का मिला शव,2 दिन पुराना शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप,मेहंदी तोड़ने गए मजदूरों को पड़ा मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बाबटमऊ की घटना.
लखनऊ:दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, खूनी संघर्ष,नाली की सफाई को लेकर दो पक्ष आमने सामने,मारपीट में महिला समेत कई लोग घायल,पुलिस घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,इटौंजा थाना क्षेत्र के पोहोपपुर गांव का मामला.
बागपत:टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,हादसे में करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,बिनोली क्षेत्र के बरनावा दाह मार्ग पर हादसा.
इटावा:सेंगर नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे,1 को बाहर निकाला गया, दूसरा लापता,नदी से निकाले गए युवक की हुई मौत,थाना इकदिल क्षेत्र के महातुआ की घटना,
लखनऊ: महंगाई को लेकर सरकार के विरुद्ध, आप ने किया प्रदर्शन* देश और प्रदेश भर में महंगाई सातवें आसमान पर है, जिससे हर वर्ग के लोग परेशान हैं। इसी क्रम में यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ती महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। आप की यूथ विंग की तरफ से रविवार की दोपहर गोमती नगर पार्टी कार्यालय से हल्लाबोल किया गया। इसे लेकर पुलिस से धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई, इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठियां भी चलाई। आप कार्यालय के सामने महंगाई का विरोध कर रहे आप कार्यकर्ताओं और पुलिस से तीखी झड़प और धक्कामुक्की हाथापाई में बदल गई। इस दौरान पुलिस ने लाठियां चलाते हुए कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना के नेतृत्व में पत्रकारपुरम चौराहे से 1090 चौराहे तक हल्लाबोल का कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिसे लेकर पहले से ही बैरेगेटिंग लगा कर, पार्टी कार्यालय के बाहर और आसपास पुलिस बल तैनात थे।