राहुल गांधी : जय हिंद, जय संविधान*
*असदुद्दीन ओवैसी : जय फिलिस्तीन*
*बरेली MP छत्रपाल गंगवार : जय हिन्दू राष्ट्र*
*गाजियाबाद MP अतुल गर्ग : डॉक्टर हेडगेवार जिंदाबाद*
*मेरठ MP अरुण गोविल : जय श्रीराम*
*नगीना MP चंद्रशेखर आजाद : जय भीम, जय भारत*
लोकसभा स्पीकर को लेकर एनडीए की कवायद रंग लाई है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सहमति बन गई है. लोकसभा स्पीकर पर एनडीए का उम्मीदवार होगा. विपक्ष स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा. स्पीकर के नाम पर विपक्षी दलों के साथ सहमति बनती है तो डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष दिया जा सकता है.
दिल्ली – कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान
*‘हम स्पीकर को समर्थन करेंगे लेकिन डिप्टी स्पीकर विपक्ष का हो’*
*आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त हुआ*
AAP MP संजय सिंह ने की घोषणा
तबियत बिगड़ने के बाद देर रात आतिशी को LNJP अस्पताल में एडमिट कराया गया था
आतिशी अभी भी LNJP हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं
संजय सिंह के मुताबिक
– अनिश्चितक़ालीन अनशन की लड़ाई को विराम दिया जा रहा है. लेकिन विपक्षी पार्टियों को लामबंद करके हम संसद में इस मुद्दे को उठायेंगे
– पिछले दिनों में मौसम ठीक हुआ है, पानी की मात्रा धीरे धीरे बढ़ रही है. मैं प्रधानमंत्री को भी इस संबंध में चिट्ठी लिख रहा हूं