Telangana…
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन रेड्डी के लिए समय बदल गया है. उनके घर पर बुलडोजर चल गया.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के हैदराबाद स्थित लोटस पाउंड के पॉश बंगले के बाहर अवैध निर्माण पर आज GHMC ने बुलडोजर चला दिया.
जब तक रेड्डी आंध्र के मुख्यमंत्री थे किसी ने इस अवैध निर्माण पर हाथ नहीं लगाया था. सत्ता जाते ही तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार में हैदराबाद में जगन के घर कार्रवाई हो गई… चूंकि अब आंध्र की राजधानी भी अमरावती घोषित कर दी गई है और मुख्यमंत्री भी नायडू हो गए हैं…..