आगरा- दो टेंपो की आमने सामने भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौत

आगरा- दो टेंपो की आमने सामने भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो गम्भीर घायल, बासौनी थाने के वधरैना के पास की घटना.

कन्नौज: बिच्छू गिरोह के हमले में घायल युवक की मौत,स्वीमिंग पूल पर नहाते समय किया था हमला,पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को किया था गिरफ्तार,युवक की मौत के बाद पुलिस ने बढ़ाई हत्या की धारा,गुरसहायगंज के समधन स्थित खेत में बना स्विमिंग पूल.

फिरोजाबाद – जेल में कैदी आकाश की मौत पर घमासान जारी,मृतक की पत्नी पिंकी ने चौकाने वाली बातें कही,पुलिस ने पति आकाश को थाने में पीटा,किसी ने मुझसे 50 हजार की डिमांड की थी,पति का अंतिम संस्कार पुलिस ने जबरन कराया,आरोपियों के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं,न्याय न मिलने पर मैं आत्मदाह करुंगी

कल्लाकुरिची जहरीली शराब त्रासदी | कल्लाकुरिची एसपी रजत चतुर्वेदी ने कहा, “CB-CID ​​जांच अपने हाथ में ले रही है…पीड़ित की स्थिति बेहतर हो रही है…कल से ही छापेमारी चल रही है, इस पर हम एक प्रेस नोट जारी करेंगे…”

पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पेपर लीक को लेकर पर कानून की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुए हैं। जो नहीं मान रहे हैं इसके लिए भी कानून लाया जाए। लगातार पुल गिर रहे हैं, लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं। किसपर कार्रवाई हो रही है?….सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी को गाली देते हैं, मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए…”

बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन में हमारे साथ संगम रखता है। पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं…दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।

भारत और बांग्लादेश ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों और समझौतों का आदान-प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *