आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती कार में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान, रिपोर्ट,अजय कुमार सिंह कुशवाहा

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 106 पर बुधवार की सुबह एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण उसमें आग लग गई। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया। कार गोरखपुर से टूंडला जा रही थी।
कार चालक 25 वर्षीय संजय तिवारी पुत्र अमित तिवारी निवासी मोहल्ला प्रकाशानंद-टूंडला जनपद फिरोजाबाद कार को चला रहा था। किलोमीटर संख्या 106 पर चलती कार में शार्टसर्किट से अचानक लग गई। जब तक संजय ने कार को रोकने का प्रयास किया तब तक कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की साइड में लगी रेलिंग में टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। संजय ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई इससे वह घायल हो गया। घायल संजय तिवारी ने बताया कि वह नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता है। सोमवार को नोएडा से गोखरपुर गया था वहां से कार वापस लेकर आ रहा था। तभी अचानक हादसे का शिकार हो गया। हालांकि उसे मामूली चोट आयी है और आग से जलने से बच गया।
सूचना पाकर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय, हवाई पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड मशीन लगाकर आग पर काबू पाया। घटना के कारण कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहन थम गए और लंबी कतार लग गई हालांकि बाद में पुलिस ने यातायात सुचारू रूप से चालू करा दिया।
– रिपोर्ट,अजय कुमार सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *