नैना
नई दिल्ली 16 अक्टूबर संत रामपाल हत्या के मामले में दोषी दिए जाने के बाद आज कोर्ट में फैसला सुना दिया। उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है ।मंगलवार को कोर्ट में रामपाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
रामपाल को चार महिलाओं और एक बच्चे की हत्या का आरोप में दोषी पाया गया है 11 अक्टूबर को रामपाल को दोषी करार दिया गया था ।हिसार विशेष अदालत में राम पाल समेत उसके 26 जनवरी ओं को इस मामले में दोषी करार दिया था सजा के ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।
रामपाल को जिन मामलों में सजा सुनाई गई है उनमें पहला तीज मेला भक्तों की संदिग्ध मौत का है उसकी लाश उसके सतलोक आश्रम से 18 नवंबर 2014 को बरामद की गई थी दूसरा मामला हिंसा से जुड़ा हुआ है इसमें रामपाल के भक्तों पुलिस के साथ जुड़ गए थे ।
इस दौरान करीब 10 दिन तक हिंसा का दौर चला था जिसमें चार महिलाएं और 1 बच्चों की मौत हो गई थी सबसे साल के रामपाल और उनके अनुयाई नवंबर 2014 में गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद हैं रामपाल और उनके अनुयायियों के खिलाफ बरवाला पुलिस थाने में 19 नवंबर 2014 को मामले दर्ज किए गए थे।