Headlines

आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर तथा जम्मू-कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक शहीद

आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर तथा जम्मू-कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक शहीद

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल सेना के कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं शहीद हो गए हैं।

लशकर और टीआरपीएफ के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कई जवानों के घायल होने तथा 2 जवानों के लापता होने की भी बात कही जा रही है, मुठभेड़ अभी भी जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है तथा सेना के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि रात में भी आपरेशन चलेगा।

अपडेट.. राजौरी / अनंतनाग। शहीद होने वाले अधिकारी राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट !

*अमृत कलश के लिए घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी*

*बल्दीराय सुलतानपुर*- भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को जिले में भव्यता एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को घर-घर जाकर मुठ्ठीभर मिट्टी प्राप्त कर अमृत कलश में संग्रहण किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि, प्रधान विपिन यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए। जनसहभागिता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत बहुरावा व अतानगर में पहुंच कर मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष,जिला पंचायत अध्यक्ष,एमएलसी व सांसद प्रतिनिधि ने गांवों में घर-घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर मिट्टी एकत्रित की गई तथा सरकारी विद्यालयों में अमृत कलश को सुरक्षित रखा गया।पंचायत भवन पर आयोजित भव्य समारोह में देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए वर्मा ने कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान प्रधान हजारी लाल साहू,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश प्रजापति,मंडल महामंत्री दिलीप सिंह,अवधेश दुबे,नरेंद्र अग्रहरि,कैलाशनाथ दूबे,रोहित अग्रहरि,घनश्याम तिवारी,अनिल मिश्रा,सुनील सिंह,बृजेश अग्रहरि,पंकज शुक्ला,मधुसूदन दूबे,श्रीनाथ पाठक,राजेश शुक्ला,बीरेंद्र मिश्रा,जितेंद्र शर्मा,हरिशंकर दूबे,अभिषेक अग्रहरि,श्रीराम मौर्य, रंजीत प्रजापति,दुर्गा पांडेय,आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *