नई दिल्ली 20 फरवरीः सचिवालय मे विधायक और मंत्री के साथ हुयी मारपीट मे मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियो की मारपीट के आरोप मे घिरी आम आदमी पार्टी ने भी अपना पक्ष रखा। वहीं आप से निकले कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि विधायक अमान ने मारपीट की। बरहाल, मुख्य सचिव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि विधायको की मारपीट मे उनका चश्मा नीचे गिर गया।
मिश्रा का कहना है कि चीफ सेक्रेटरी पर विज्ञापनों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। मुख्यमंत्री एक खास विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते थे। इसी सिलसिले में केजरीवाल ने आधी रात 12 बजे मुख्य सचिव को घर बुलाया। मीटिंग में ओखला विधायक अमानतउल्लाह ने चीफ सेक्रेटरी को थप्पड मारा
चीफ सेक्रटरी को सोमवार रात एक बैठक के लिए सीएम आवास पर बुलाया गया था। इस बैठक के दौरान ही उनके साथ हाथापाई का आरोप है। बैठक किस मुद्दे को लेकर बुलाई गई थी, इसपर भी दोनों तरफ से परस्पर विरोधी दावे किए जा रहे हैं। आईएएस असोसिएशन का कहना है कि केजरीवाल ने मुख्य सचिव को एक विज्ञापन के मुद्दे पर बैठक के लिए बुलाया था। वहीं आम आदमी पार्टी विधायक इसे राशन की मीटिंग बता रहे हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि राशन के मुद्दे पर आयोजित बैठक के लिए उन्हें बुलाया गया था।
आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश से बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगाने के बाद दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा संघ हड़ताल पर चला गया है। अफसरों की मांग है कि मामले में जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वो काम पर नहीं लौटेंगे। वहीं मुख्यमंत्री ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आप विधायकों के साथ बदसलूकी की, विधायकों की तरफ से कोई बदसलूकी नहीं की गई। अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार ने कहा है कि चीफ सेक्रेटरी की तरफ से ही हाथापाई हुई। उन्होंने कहा कि अफसरों ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आशीष खेतान के साथ मारपीट हुई।