*P.D.Richhariya, Rahul Rathore*
*कोंच।* कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में पति के दूसरे घर जाने की बात को लेकर महिलाओं में जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कांशीराम कॉलोनी निवासी महिला मुस्कान ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह घर पर अपने पति आरिफ के साथ थी तभी उसके परिवार की ही मोहल्ला तिलक नगर निवासी महिला का फोन आया और उसने कहा कि पति को उसके घर पर भेज दो उससे कुछ बात करनी है। उसने पति को उक्त महिला के घर जाने से मना कर दिया तो कुछ देर बाद ही वह महिला कॉलोनी स्थित उसके घर पर पहुंच गई और गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की जिसका उसने विरोध किया। इस पूरे मामले को लेकर कॉलोनी में सारी रात हंगामा कटा रहा। लड़ाई झगड़े की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरिफ को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आई। उधर, उक्त महिला ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।