गुजरात में कांग्रेस का टिकट ठुकराने वाले रोहन गुप्ता ने शुक्रवार को बीजेपी जॉइन कर ली है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े ने रोहन गुप्ता का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके अलावा कश्मीर से डॉ. जहानजैब सिरवाल, पंजाब से पूर्व आईएएस प्रेम पाल कौर और उनके पति गुरदीप सिंह मालूका ने भी बीजेपी जॉइन की है.
रोहन गुप्ता ने 18 मार्च को ऐलान किया था कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस ने रोहन को अहमदाबाद उत्तर सीट से टिकट दिया था. रोहन ने कांग्रेस का टिकट यह कहकर ठुकरा दिया था कि उनके पिता नहीं चाहते हैं कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ें. पिता जी की जिद पर वो झुक गए हैं. उसके बाद 22 मार्च को कांग्रेस के संचार विभाग से जुड़े एक नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाया था और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. रोहन कांग्रेस आईटी सेल और सोशल मीडिया के हेड रहे हैं. वे राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं.