Headlines

आयकर विभाग की छापेमारी में अरबो की संपत्ति पकड़ी

नई दिल्ली 17 जुलाई। आपको जानकर हैरानी हिगी कि आयकर विभग  ने चेन्नई में रेड कर अरबो की संपति जब्त की है। इसमे 163 करोड़  औऱ 100 किलो सोना  मिले है।

यह छापा चेनई में रोड कॉन्ट्रेक्टर की कंपनी में मारा गया।ऑपरेशन पार्किंग मनी’ के नाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में आयकर विभाग ने तमिलनाडु में 22 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे. (

आपको बता दें कि वर्तमान में एसकेजी ग्रुप की कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है.

छापे में कंपनी के चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में 4 और कोटपाडी में 1 परिसर सहित 22 परिसरों में आयकर विभाग की टीम पहुंची. बताया जा रहा है और जगह भी छापेमारी हो सकती है.  (

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *