नई दिल्ली 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आरक्षण कभी खत्म नही होगा ।ये बात उन्होंने जागरण को दिए इंटरवू में कही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा । मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने ओबीसी समुदाय को न्याय न मिले इसको लेकर संसद में दलीलें दी थी।
पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा. हमारे संविधान और बाब साहेब के सपने अभी अधूरे हैं और आरक्षण उन्हें पूरा करने का महत्वपूर्ण अंग है आरक्षण हमेशा रहेगा और आरक्षण के द्वारा दलित समाज को सशक्त बनाने का काम चलता रहेगा.
उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा है. सरकार की सोच दिखी है और काम पूरा करने का संकल्प जमीन पर उतरा है.
