आशाराम केस-पीड़िता की कहानी रोंगटे खड़ा कर देने वाली है

नई दिल्ली 25अप्रैलः यौन शोषण के मामले मे दोषी करार दिये गये आशाराम ने जिस लड़की का यौन शोषण किया, उस पीड़िता कहानी सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

शाहजहांपुर की रहने वाली इस दलित लड़की ने कोर्ट मंे बयान दिया था। बयान मे उसने बापू की करतूतो की पोल खोली थी। पीड़िता ने जो बताया वो काफी दर्दनाक और रोंगटे खड़े करने वालाहै।

यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता ने आईपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया था. पीड़िता की कहानी सुनकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए. पुलिस की चार्जशीट में दर्ज पीड़ित लड़की का बयान दर्दनाक और खौफनाक है. इसके चलते ही आसराम अब तक जेल की चक्की पीस रहा है. आइए जानते हैं, पीड़िता की जुबानी, आसाराम की कहानी.

यह बात 6 अगस्त 2013 की है. आसाराम के गुरुकुल में पढ़ने वाली पीड़ित लड़की की तबीयत खराब होती है. उसके पेट में दर्द होता है. बाबा की एक साधक शिल्पी लड़की पर प्रेत का साया बताती है. वह पीड़िता से कहती है कि ये प्रेत आसाराम बापू ही दूर करेंगे. 14 अगस्त 2013 को पीड़ित लड़की को आश्रम में आसाराम के पास ले जाया जाता है.

आसाराम- हम तुम्हारा भूत उतार देंगे. तुम कौन सी क्लास में पढ़ रही हो

पीड़ित लड़की- बापू मैं सीए करना चाहती हूं.

आसाराम- सीए करके क्या करोगी तुम. बड़े से बड़े अधिकारी मेरे पैरों में पड़े रहते हैं. तुम तो बीएड करके शिक्षिका बनो. तुम्हें अपने गुरुकुल में शिक्षिका लगा दूंगा. इसके बाद में प्रिंसिपल भी बना दूंगा. अभी तुम पर भूत का साया है. तुम रात को वापस आओ. तुम्हारा भूत उतारूंगा.

पीड़ित लड़की- ठीक है बापू

इसके बाद पीड़िता वहां से चली जाती है. 15 और 16 अगस्त 2013 की दरम्यानी रात उसे कुटिया के अंदर बुलाया जाता है. कुटिया में रसोइया एक गिलास दूध लेकर आया. इसके बाद आसाराम ने लड़की के साथ वो किया, जो नहीं करना चाहिए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *