दिल्ली। आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति बने: इमरान के कैंडिडेट को 230 वोट से हराया, 8 साल जेल में रहे, मुशर्रफ की तानाशाही खत्म की*
दिल्ली। लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. निर्वाचन आयोग में पहले से ही चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था. गोयल के इस्तीफे के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे हैं. बता दें कि निर्वाचन आयोग में चीफ इलेक्शन कमिश्नर के अलावा दो और इलेक्शन कमिश्नर होते हैं.
अब चुनावी व्यवस्था का पूरा जिम्मा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के कंधों पर आ गया है.
चुनावी तैयारियों के लिए कई राज्यों के दौरे पर अरुण गोयल मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ-साथ रहे. अब उन्होंने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
जौनपुर। बीजेपी नेता प्रमोद यादव के घर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, परिजनों को दिया सांत्वना।*
भूपेंद्र चौधरी के साथ जौनपुर के लोकसभा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह, मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सांसद बीपी सरोज और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
बता दें कि बीते दिनों प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा: आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।