इन्दौर 5 जनवरीः इन्दौर मे टक और स्कूल बस की भिडन्त मे पांच स्कूली बच्चे और डाइवर की मौत हो गयी।
हादसा काफी भयानक था। स्कूल बस टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो गयी। घायल बच्चो को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया है। यह हादसा कांडिया रोड पर हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।