इन्दौर 1 अप्रैलः मप्र के इन्दौर मे आज एक होटल के ढहने से दस लोगांे की मौत हो गयी। कई अन्य फंसे हुये है। बचाव व राहत का काम जारी है। हादसा शनिवार देर रात हुआ।
इस हादसे के बाद से पूरे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. यह बस स्टैंड वाला इलाका है. लिहाजा यहां बड़ी संख्या में होटल हैं और लोगों की आवाजाही भी रहती है. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान होटल मैनेजर 70 वर्षीय हरीश पुत्र गणेश सोनी, 60 वर्षीय सत्यनारायण पुत्र रमेश, 35 वर्षीय राजू पुत्र रतन लाल के रूप में हुई है. इसके अलावा मृतकों में चार अज्ञात पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में 30 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र देवराम, 42 वर्षीय महेश पुत्र राम लाल शामिल हैं, जिसमें महेश की हालत नाजुक बताई जा रही है.
मृतकों में होटल के मैनेजर हरीश भी शामिल हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्याह में इजाफा हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में लॉज भी चल रहा था. फिलहाल मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है. फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल पर कई एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई हैं.