*ब्रेकिंग प्रयागराज*
*इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कोर्टरूम में SP हापुड अभिषेक वर्मा चक्कर खाकर कोर्ट में गिरे।*
जस्टिस जे जे मुनीर द्वारा डॉक्टर उपलब्ध कराया गया।
IPS अभिषेक वर्मा को कोर्ट में पैनिक अटैक आया था।
एसपी हापुड़ ने बताया उनको पहले भी ऐसे अटैक आ चुके हैं।
डॉक्टर ने MRI कराने के लिए सलाह दी है।
*सार्वजनिक स्थानों पर पीने और पीलाने वालों तथा रात्रि 10 बजे के बाद, मदिरा बेचने वालों के विरूद्ध, अभियान जारी*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/उत्तर प्रदेश सरकार एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, रात 9:00 बजे से मध्य रात्रि तक ज़िला आबकारी अधिकारी लखनऊ के नेतृत्व में, आबकारी निरीक्षकों की तीन टीमों का गठन किया गया तथा लखनऊ शहर के विभिन क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर पीने और पीलाने वालों तथा रात्रि 10 बजे के पश्चात मदिरा बेचने वालों के विरुध अभियान चलाया गया।
आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 12 की टीम द्वारा हज़रतगंज तथा बर्लिंटन चौराहे के आसपास के क्षेत्रों में तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 8, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 व आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 की टीम द्वारा राणा प्रताप चौराहा, पान दरीबा, नाका तथा चारबाग क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इसी क्रम में ग्वारी चौराहा, मिठाई चौराहा, विभूतिखंड मायरस हॉस्पिटल के निकट पार्क में तथा कमता तिराहे के आसपास के क्षेत्र में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5,आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 तथा आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 की टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर पीने-पीलाने वालों व गुमटी आदि से छुपाकर देर रात तक बिक्री करने वालों के विरुध अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान शराब की दुकानों के आसपास लगे ठेलो और ढाबों, स्टेशन व बस अड्डे के आस पास के इलाक़ों को विशेष रूप से चेक किया गया। अभियान के दौरान आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 4 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इस अभियान में मिल रही सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि “सार्वजनिक स्थानों पर पीने, पीलाने वालों तथा देर रात्रि तक शराब बिक्री करने वालों के विरुध चलाया जा रहा अभियान, आगे भी जारी रहेगा। अवैध रूप शराब की बिक्री एवं तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन पर कार्यवाई का दौर जारी रहेगा।