इस्कान मंदिर में कीर्तन मेला का हुआ भव्य आयोजन, भक्तों ने प्रज्वलित किये दीप पवित्र कार्तिक मास में प्रतिदिन होगा संकीर्तन व दीपदान

झांसी। इस्कान मंदिर में रविवार को कार्तिक मास के शुभ संध्या पर कीर्तन मेला का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्त श्रद्धा से शामिल हुए और संकीर्तन में भगवान की महिमा का गुणगान किया। इसके साथ ही मंदिर में भक्तों ने दीप प्रज्वलित किये। इस आयोजन में देश विदेश से आए भक्तो ने हिस्सा लिया, जिनमें मुख्य रूप से श्रीमान सुबल गोपाल दास, भक्त विशाल, भक्त सुमित भक्त राम और अन्य भक्त रहे| कार्यक्रम के उपरान्त सभी के लिए प्रसाद भी वितरण किया गया| श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। मंदिर के उपाध्यक्ष व्रज जन रंजन दास ने बताया की कलियुग में केवल हरिनाम ही सभी प्रकार की समस्याओं का हल है। मंदिर में संपूर्ण कार्तिक मास में प्रतिदिन दीपदान का आयोजन शाम सात बजे से होता है । कार्तिक मास में दीपदान का विशेष महत्व है। भगवान विष्णु एवं माता लझ्मी जी प्रसन्न होती है। कार्तिक मास में तुलसी की पूजा भी होती है। इसे दामोदर मास भी कहते है। कार्यक्रम में पीयूष- प्रियाता रावत मनीष नीखरा ,सुरेंद्र राय, महेश सर्राफ अजय अग्रवाल, दामोदर बंधू दास, भक्त विपिन, भक्त विवेक, सुन्दर मोहन दास एवं सभी भक्त गण आदि मौजूद रहे।सभी का आभार व्रज जन रंजन दास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *