अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)20 जून 2023/ आगामी त्यौहार, ईद-उल-अजहा 29 जून 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, वन मंडलाधिकारी सुशील प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल सहित समिति के सदस्यगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सभी से उमंग और उल्लास, सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने जिलेवासियों से पर्वों को सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप मनाने की अपील करते हुए त्यौहारों की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जाए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव रखे। जिसके संबंध में व्यावहारिक कार्यवाही करने की बात कही गई।