जनपद झांसी -जिलाधिकारी महोदय, झांसी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 05/03/2025 को जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया । उक्त बैठक में जिले में चल रही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक का शुभारंभ करते हुए में जिला समन्वयक श्री एस के श्रीवास्तव जी ने अध्य्क्ष महोदय का स्वागत किया । तत्पश्चात जिला समन्वयक जी द्वारा अध्यक्ष महोदय को वित्तीय वर्ष 2024- 25 में जिले में चल रही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी |
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देश दिए कि जिन बैचों के परिणाम जारी हो चुके है, उन बैचों का शत प्रतिशत सेवायोजन कराना सुनिश्चित करे। प्रोजेक्ट प्रवीण योजनांतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को निर्देशित किया गया की चयनित माध्यमिक विद्यालयों में अभ्यर्थियों का चयन कराना प्रारम्भ किया जाय। जिससे कि लक्ष्य प्राप्त होते ही प्रशिक्षण प्रारम्भ किया सके।
उक्त के साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत द्वितीय चरण में सत्यापित किए गए आवेदनों के सापेक्ष तृतीय चरण में पोर्टल पर आए आवेदनों के सापेक्ष तत्काल प्रशिक्षण प्रारंभ करने हेतु संबंधित प्रशिक्षण प्रदाता संस्था को निर्देशित किया गया।
डीडीयूजीकेवाइ योजना अंतर्गतपंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत पुराना कार्य पूर्ण करने पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी को जिले में 164 लाभार्थियों को लॉजिस्टिक ट्रेड में नवीन लक्ष्य आवंटित किया गया जिस हेतु स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही जिले के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं ऑन जॉब ट्रेनिंग को शीघ्र अति शीघ्र सत्यापित कराए जाने का निर्देश दिए गए तथा किसी भी गड़बड़ी की दशा में संस्था के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की निर्देश प्रदान किए गए
बैठक में राजकीय महिला आई टी आई के प्रधानाचार्य श्री रमेश चन्द्र , श्री आदर्श श्रीवास्तव, श्री नीरज कुमार यादव एम आई एस मेनेजर एवम् श्री आदित्य कुमार सिंह डी पी एम, आदि ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिले में चल रही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई
