लखनऊ 22 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के छोटे बेटे अभिजीत की रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पोस्टमार्टम में उसका गला घुट जाने की पुष्टि हुई है। विवेक का शव दारुल सफा कमरा नंबर 28 में पाया गया ।कमरे में मां और भाई भी मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार विवेक शनिवार रात करीब 11:00 बजे घर आया था तो उसने अपने सीने में दर्द की शिकायत की थी विवेक कि सीने में मालिश कर उसे सुला दिया था । सुबह जब काफी देर तक वह नहीं उठा तो मां उसे उठाने गई विवेक को आवाज देने के बाद भी जब बाय नहीं जागा तो भाई को बुला लिया ।
पुलिस के अनुसार भाई ने विवेक की नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने मौत को संदिग्ध माना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी गला गोटे जाने की पुष्टि हुई है ।
मामले की जांच कर रही है जबकि परिजन विवेक की मौत को हार्ट अटैक बता रहे है।